
16 December Daily Current Affairs GK Quiz
Question 1: "डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट और किस बैंक ने वर्चुअल तरीके से अपना डिजिटल पेमेंट ऐप डाक-पे लांच किया है?"
Answer & Explanation: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने हाल ही में वर्चुअल तरीके से अपना डिजिटल पेमेंट ऐप “डाक-पे” लांच किया है. देश के अंतिम कोने तक डिजिटल वित्तीय सेवाएं देने के प्रयासों के तहत यह ऐप लॉन्च किया गया है. 1 सितंबर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत हुई थी
Question 2: "एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र निधन हो गया है?"
Answer & Explanation: एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का हाल ही में 87 वर्ष की उम्र निधन हो गया है. उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें 8 दिसंबर को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 20 जुलाई, 1933 को जन्मे, प्रो नरसिम्हा ने एयरोस्पेस के क्षेत्र में और एक द्रव डायनामिस्ट के रूप में एक पहचान बनाई. उन्होंने 1962 से 1999 तक IISc में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सिखाई थी
Question 3: "रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से किस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?"
Answer & Explanation: रिजर्व बैंक ने हाल ही में दोबारा उदय कोटक को कोटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वे अगले तीन सालों तक इन पदों पर बने रहेंगे वे करीब 17 सालों से कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO पद पर कार्यरत हैं
Question 4: "निम्न में से कौन अगले साल गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे?"
Answer & Explanation: अगले साल गणतंत्र दिवस पर यूनाइडेट किंगडम (यूके) के पीएम बोरिस जॉनसन भारत के मुख्य अतिथि होंगे. यूके ने इसे बड़ा सम्मान बताते हुए पीएम मोदी को G7 समिट के लिए आमंत्रित किया है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करने जा रहा है
Question 5: "भारत और बांग्लादेश के बीच स्वाधीनता सड़क का शुभारंभ कब किया जायेगा?"
Answer & Explanation: भारत और बांग्लादेश के बीच स्वाधीनता सड़क का शुभारंभ “26 मार्च, 2021” को किया जायेगा. यह सड़क भारत में संचालित है, जबकि यह मेहरपुर, मुजीबनगर जिले से होकर बांग्लादेश में जाएगी
16 December Current Affairs in Hindi
Tags: Current Affairs in Hindi, Current GK question in Hindi, Utkarsh Current Affairs, December Current GK related question and answer presented here, Current December GK related post
Question 6: "हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?"
Answer & Explanation: असम सरकार ने हाल ही में सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. असम के शिक्षा मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अक्टूबर में कहा था कि असम में 610 सरकारी मदरसे हैं और सरकार इन संस्थानों पर प्रति वर्ष 260 करोड़ रुपये खर्च करती है
Question 7: "16 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?"
Answer & Explanation: 16 दिसम्बर को पूरे भारत में विजय दिवस मनाया जाता है. 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण यह दिवस मनाया जाता है. युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था
Question 8: "मोरक्को और इज़राइल ने हाल ही में किस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है?"
Answer & Explanation: मोरक्को और इज़राइल ने हाल ही में अमेरिका की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है. संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और सूडान के बाद मोरक्को चौथा अरब देश है, जिसने पिछले चार महीनों में इज़राइल के साथ शत्रुता को समाप्त कर शांति के लिये कदम बढ़ाया है
Question 9: अमेरिका ने एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने को लेकर हाल ही में किस देश पर प्रतिबंध लगा दिया है"
Answer & Explanation: अमेरिका ने हाल ही में रुसी मिसाइल एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने को लेकर तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने तुर्की के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है
Question 10: "पाकिस्तान और चीन के बीच कौन से हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया है?"
Answer & Explanation: पाकिस्तान और चीन के बीच हाल ही में शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया है. इस युद्ध अभ्यास की शुरुआत साल 2011 हुई यह संस्करण अभ्यास का 9वां संस्करण है
One Liner Current Affairs 16 December Hindi
Result for Today Current GK Quiz
प्राप्त कुल अंक ->आपने सवाल हल किये -> 0
आपके सही जवाब -> 0
प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की कटौती की गई है कृपया कोशिश करते रहिये एक दिन जरूर सफल होंगे। हम होंगे कामयाब एक दिन अगर आपको हमारी यह डेली करंट अफेयर्स क्विज की पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि हमें इससे प्रेरणा मिले और हम आपके लिए करंट जीके से सम्बंधित और भी ज्यादा ज्ञानपूर्ण सामग्री पोस्ट कर सकें। Tags: Current Affairs in Hindi, Current GK question in Hindi, Utkarsh Current Affairs, December Current GK related question and answer presented here, Current December GK related post
0 Response to "16 December GK Quiz in Hindi"
Post a Comment
Please leave your valuable comments here.